अगले साल होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के आयोजित की जा रही है समीक्षा बैठक, इन अहम व्यवस्थाओं पर लिया निर्णय

Share on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आगामी प्रवासी सम्मेलन आयोजन के मद्देनजर मेयर इन कौंसिल सदस्य, पार्षद एवं अधिकारियों की गठित समिति कि प्रितमलाल दुआ सभागृह में आयोजित की गई। बैठक में समिति के प्रभारी राजेंद्र राठौर, अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, उपायुक्त लता अग्रवाल, पार्षद कमल वाघेला, पंखुडी जैन, पूजा परिहार, रूपाली पेंढारकर तथा विभिन्न व्यावसायिक संगठन जिनमें क्लॉथ मार्केट एसोसिशन, बर्तन बाजार एसोसिएशन, गोपाल मंदिर शॉपिंग कॉम्पलेक्स एसोसिशन, सराफा एसोसिएशन, सराफा चौपाटी एसोसिएशन, गारमेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधि पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में निम्न व्यवस्थाओं के संबंध में विचार-विमर्ष एवं सुझाव दिए 

प्रवासी सम्मेलन में आने वाले मेहमानों द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों में भ्रमण करने, व्यंजनों का लुफ्त उठायेंगे, इस दौरान व्यावसायिक संस्थानों द्वारा सफाई रखने, कर्मचारियों को युनिफॉर्म पहनने, व्यंजनों की क्वालिटी अच्छी रखने, मेहमानों को निर्धारित दर पर डिस्काउंट देने के संबंध में सुझाव दिए।

व्यापारिक संगठनों द्वारा बाजारों में सड़को के पेचवर्क, ड्रेनेज, वाहनों की पार्किंग, नो व्हीकल झोन आदि समस्याओं के निराकरण के सुझाव दिए।

संबंधित बाजारों के क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा व्यापारीक संगठनों के साथ बैठकें एवं बाजारों का भ्रमण करेंगे।

सराफा चौपाटी पर दुकानों की बढती संख्या से होने वाली समस्याओं तथा दिन में लगने वाली खान-पान की दुकानों से होने वाली समस्याओं पर चर्चा कर निराकरण हेतु सुझाव दिए।

उपरोक्त समस्याओं एवं सुझावों पर प्रभारी लोकनिर्माण एवं उद्यान समिति, अपर आयुक्त एवं उपायुक्त द्वारा आवशयक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।