Indore : रोड चौड़ीकरण कार्य को लेकर एक्शन में निगम, सेंट्रल लाइन मार्किंग का काम शुरू

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 31, 2022

इंदौर(Indore): आयुक्त प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) के निर्देश के क्रम में स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत इंदौर विकास योजना – 2021 अनुसार रामबाग पुल से जिंसी वर्कशॉप तक निर्धारित 1.45 किलोमीटर लंबाई तथा चौडाई 30 मीटर में चौडीकरण एवं विकास कार्य किया जाना है।

Indore : रोड चौड़ीकरण कार्य को लेकर एक्शन में निगम, सेंट्रल लाइन मार्किंग का काम शुरू

Read More : Indore : नागरिको को गुंडागर्दी से मुक्त कराने के लिए रिमूव्हल कार्रवाई, ध्वंस्त किए मकान

अधीक्षण यंत्री, स्मार्ट सिटी को नोडल अधिकारई डी.आर. लोधी ने बताया कि उक्त सडक पर स्थित बाधक संरचनाओं को (मकान / दुकान वार ) निर्धारित प्रारूप में सर्वे कर 30 मीटर चौड़ाई को दृष्टिगत रखते हुए सेंट्रल लाइन डालने का कार्य आज प्रारंभ किया गया, जिसके तहत उक्त मार्ग में 245 से अधिक बाधक भवनों पर चिन्ह लगाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके पश्चात भवनों के बाधक हिस्से को शिफ्ट करने का कार्य किया जाएगा।

 

Indore : रोड चौड़ीकरण कार्य को लेकर एक्शन में निगम, सेंट्रल लाइन मार्किंग का काम शुरूRead More : Indore : गुड़ी पड़वा पर गायो के लिए ख़ास आयोजन, विधायक शुक्ला ने रखा भोजन

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत इंदौर विकास योजना – 2021 अनुसार रामबाग पुल से जिंसी वर्कशॉप तक रोड चौड़ीकरण कार्य के तहत सेंटर लाइन चलने के कार्य के दौरान अधीक्षण यंत्री, स्मार्ट सिटी को नोडल अधिकारई डी.आर. लोधी, सहायक यंत्री सौरभ माहेश्वरी, कपिल रघुवंशी, अभिषेक सिंह, तन्मय सिंह चौहान, अनूप विजयवर्गीय, अभिषेक बिल्लौरे, विनोद मिश्रा, प्रभात तिवारी, ओमप्रकाश नागरे एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।