Indore News : कोरोना से अपने माता पिता को खो चुके बच्चों की मदद करने वाले स्कूल संचालकों, सामाजिक संस्थाओं और अन्य लोगों को सांसद सेवा प्रकल्प द्वारा प्रीतमलाल दुआ सभागृह में कल सांसद शंकर लालवानी कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
![Indore News : इंदौर में ऐसे भी दानदाता जिन्होंने चेक बुक ही दे दी 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/11/WhatsApp-Image-2021-11-26-at-4.28.05-PM.jpeg)
इस मौके पर लालवानी ने कहा कि इंदौर में ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने इन बच्चों की सहायता के लिए हमें पूरी चेक बुक ही साइन करके दे दी।