भारत में कोरोना से मौत के आंकड़े डरावने और सच्चाई छुपाने वाले

नई दिल्ली : भारत में जून 2021 तक कोरोना वायरस (Coronavirus) से मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 4 लाख तक पहुंचा, लेकिन ये पूरी तस्वीर बयां नहीं करती. हालात इससे भी बदतर होने का अनुमान लगाया गया है  और ये अनुमान लगाया है अमेरिका के सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट ने. सेंटर ने अपनी स्टडी में भारत में कोरोना की वजह से 49 लाख मौतें होने का अनुमान लगाया है.

इस स्टडी में भारत में कोविड से मौत (Covid Deaths) के तीन अनुमान लगाए गए हैं, जो डरावनी तस्वीर दिखाते हैं. स्टडी में कहा गया है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) बंटवारे के बाद सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी है. ये स्टडी सीरो सर्वे, हाउसहोल्ड डेटा और ऑफिशियल डेटा पर आधारित है. इसने एक बार फिर से भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की कम रिपोर्टिंग होने की ओर इशारा किया है.