नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण में जबरदस्त उछल आया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले ने अबतक के सरे रिकॉर्ड तोड़ दिए है और 27 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है और 519 मौतें भी हुई हैं। अब देश में कोरोना के मामले बढ़कर 8 लाख 20 हजार 916 हो गए हैं. वहीं, देश में मृतकों की तादाद भी अब 22 हजार 163 हो गई है।
हालांकि राहत की बात ये है कि अबतक 5 लाख 15 हजार से अधिक संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं। बढ़ते मामलों के बीच देश में कोरोना की टेस्टिंग भी बढ़ गई है। 10 जुलाई को देश में 2 लाख 82 हजार 511 सैंपल टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अब तक 1 करोड़ 13 लाख 7 हजार 2 टेस्ट किए जा चुके हैं।
इधर, कोरोना के बढ़ते मामलों मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। शुक्रवार की देर रात 10 बजे से लागू हुआ लॉकडाउन 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक रहेगा। लॉकडाउन के बावजूद शनिवार की सुबह दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली।