इंदौर में कोरोना का रौद्र रुप, एक दिन में 900 पार पहुंचा आंकड़ा

Share on:

इंदौर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि 10 जनवरी को कोरोना के 900 पार मरीज पाए गए है। जिससे लोगों के मन में और ज्यादा डर बढ़ता जा रहा है। बता दे, 10 जनवरी 2022 को 948 नए संक्रमित पाए गए। ये आंकड़ा इससे पहले 20 मई 2021 को देखने को मिला था। वहीं नए साल की शुरुआत लगते ही कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, इंदौर में 4,574 संक्रमित है जिनमें से 6 दिनों में ही 3,928 नए पॉजिटिव मिले है वहीं 261 स्वस्थ हो चुके है। अब तक इंदौर में 3,869 मौजूदा पॉजिटिव है। जानकारी के मुताबिक, 10 जनवरी को इंदौर में 9,956 टेस्ट, 8,957 नेगेटिव, 948 पॉजिटिव, 45 रिपीट पॉजिटिव पाए गए है।

गौरतलब है कि 10 जनवरी तक 15 से 18 आयु वर्ग के शत प्रतिशत बच्चों वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था लेकिन नहीं पूरा हो पाया। ऐसे में 35 हजार बच्चे अब तक भी टीका नहीं लगवा पाए है। कहा जा रहा है कि स्कूलों में बनाए गए 68 टीकाकरण केंद्रों पर इक्का-दुक्का बच्चे पहुंचे। बताया जा रहा है कि बुजुर्गों, फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्यकर्मियों को 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगना शुरू हुई जिसमें 60 साल से ज्यादा के लोगों को टीका लगाया गया।