नई दिल्ली: कोरोना काल को 2 साल से ज्यादा हो गया है. लेकिन अभी भी इससे पूरी राहत नहीं मिल पाई है. कुछ ही महीनों पहले कोरोना (Corona) के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने दहशत बढ़ा दी थी. लेकिन अब कोरोना XE वैरिएंट ने पूरी दुनिया की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी इस नए वेरिएंट को लेकर अपनी पुष्टि दे चूका है. बताया जा रहा है कि इस नए वेरिएंट की भारत में भी एंट्री हो गई है.
यह भी पढ़े – Google Maps में आया शानदार फीचर, बचेगा आपका पैसा
लेकिन वहीं, इस दावे क स्वास्थ्य मंत्रालय ने ख़ारिज कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, “मौजूदा सबूत कोरोना के नए XE वैरिएंट के पाए जाने की पुष्टि नहीं करते. अभी इस बारे में और जांच किए जाने की जरूरत है.” वहीं, कोरोना के इस नए वेरिएंट XE के कुछ नए लक्षण भी सामने आए हैं. आज हम आपको इस नए वेरिएंट के लक्षणों के बारे में ही बताने जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ये है इस वेरिएंट के लक्षण –
-ब्रेन फॉग
-मानसिक भ्रम
-घबराहट
-बुखार
-हापोक्सिया
-नींद या बेहोशी में बोलना
-हार्ट रेट हाई होना
-त्वचा पर रैशेज या रंग बदलना
-वोकल कॉर्ड न्यूरोपैथी
यह भी पढ़े – इंदौर में दौड़ी 3 करोड़ की सुपर कार, खासियत जान चौंक जाएंगे
मुंबई में मिला कोरोना का नया वेरिएंट –
कोरोना के नए वैरिएंट XE और कप्पा ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. मुंबई में दोनों ही वैरिएंट के एक-एक केस मिले हैं. जिसके बाद देश में XE वैरिएंट का यह पहला मामला है. बता दे कि 376 सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए लिए गए थे. जिनमें से 230 मुंबई के थे 230 में से 228 सैंपल ओमीक्रोन के हैं. बाकी एक कप्पा वैरिएंट और एक XE वैरिएंट का सैंपल है.
कोरोना का यह नया वैरिएंट ओमीक्रोन के सब वैरिएंट BA.2 से 10% ज्यादा संक्रामक हो सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन चिंता में आ गया है. XE वैरिएंट ओमीक्रोन के दो सब वेरिएंट BA.1 और BA.2 का रिकांम्बिनेंट स्ट्रेन है. डब्ल्यूएचओ की ओर से किए गए अध्ययन के मुताबिक जब तक इसके ट्रांसमिशन रेट और बीमारी के बारे में कोई बदलाव नहीं आता है, तब तक इसे ओमीक्रोन वेरिएंट से जोड़कर ही देखा जाएगा.