मुंबई में बरपा कोरोना का कहर, त्योहारों को लेकर BMC ने जारी किया हाई अलर्ट

भारत में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गई है. इसका सबसे ज्यादा असर केरल और मुंबई में देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में 22,431 नए मामले सामने आए हैं, जो कल यानी बुधवार के मुकाबले 19.1 प्रतिशत ज्यादा है. इसके साथ ही देशभर में अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,38,94,312 पहुंच गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 318 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है.
वहीं, मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या में फिर तेजी से इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे में यहां 624 मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में कोविड केस 84 दिन के पीक पर पहुंच चुके हैं. आखिरी बार 14 जुलाई में एक दिन के अंदर 600 से ज्यादा मरीज़ मिले थे. तीसरी लहर और त्योहारों को देखते हुए एहतियातन बीएमसी ने अलर्ट जारी कर दिया है. मुंबई में पिछले साल की तरह इस साल भी नवरात्र में गरबा नहीं होगा. नवरात्र उत्सव को लेकर बीएमसी ने गाइडलाइंस जारी की हैं. साथ ही बीएमसी ने नवरात्र उत्सव को सादगी से मनाने की अपील करते हुए कहा कि आरती, भजन, कीर्तन या अन्य धार्मिक गतिविधियों के दौरान भीड़ न हो.