अहमदाबाद: देशभर में कोरोना (Corona) का कहर एक बार फिर तेज होता दिखाई दे रहा है. कई राज्यों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं, गुजरात (Gujrat) से भी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां अहमदाबाद के एक इलाके में संक्रमण के बढ़ने के चलते लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई है.
जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद नगर निगम ने इसनपुर में एक सोसायटी को माइक्रो कन्टोंमेंट जोन बनाया है. छह महीने के बाद यह पहली बार हुआ है जब किसी इलाके को कन्टोंमेंट जोन बनाया गया हो. बताया जा रहा है कि एक अपार्टमेंट में 20 से अधिक घर हैं. इमारत में कुल 85 लोग रहते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन्होंने कोरोना का एक भी टीका नहीं लगाया है उनके लिए अहमदाबाद नगर परिवहन सेवा ने बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम पर इन लोगों की एंट्री बैन कर दी है.