Corona Virus : WHO ने बताया कितना खतरनाक हो सकता है XBB 1.16 वैरिएंट

Share on:

देश में कोरोना वायरस फिर से अपने पैर पसारने लगा है। आज कोरोना के आंकड़े आने के बाद बीते 24 घंटो में 3,016 नए केस आए हैं। इस बढ़ते कोरोना के मामले के पीछे का कारण यह नया वैरिएंट XBB 1.16 है।

इस नए वेरिएंट के मामले सबसे ज्यादा भारत में देखने को मिल रहे हैं। एक स्टडी के अनुसार, ओमिक्रोन वैरिएंट अभी लिनियेज सर्कुलेशन ( अपने वंश को आगे बढ़ा ) रहा है। जिसके चलते ज्यादा म्यूटेशन स्पाईक प्रोटीन में हो रहा है। इसी कारण XBB 1.16 वेरिएंट हमको देखने को मिल रहा है। इस वैरिएंट ने XBB 1.1.5 की जगह ले ली है।
आपको बता दें कि 22 देशों में XBB 1.16 वैरिएंट के 800 मामले सामने आए हैं। इस स्टडी के दौरान यह भी पता लगा कि इस नए वैरिएंट की संक्रमकता की तेज है। जबकि फिलहाल इस वैरिएंट का खतरा होने जैसी कोई भी बात सामने नहीं आई है।

Also read- बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई ‘तू झूठी मैं मक्कार’, 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म

नए वैरिएंट पर निगरानी रखना जरूरी – WHO
वहीं, विश्व स्वस्थ संगठन इस XBB 1.16 के वैरिएंट पर नजर रखें हुए हैं। इसके साथ यह भी कहा गया है कि वैरिएंट से सावधानी रखने के साथ ही इसको मॉनिटर करना भी जरूरी है। WHO ने बताया है कि कोरोना वायरस अभी भी महामारी बना हुआ है। इसके स्थिर न होने के कारण यह अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। जबकि वायरस का असर वैक्सीन से कम हुआ है। इसकी स्थिति पहले से बेहतर और इससे होने वाली मृत्यु में भी कमी देखी गई हैं। हालांकि, अभी भी इसको मॉनिटर करने की आवश्यकता है क्योंकि अभी भी दुनियाभर में हर हफ्ते तकरीबन 5-10 हजार लोगों की मृत्यु हो रही है।