इटली से पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आई इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट कोरोना विस्फोट हुआ है। बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में करीब 179 लोग थे जिसमें से 125 पैसेंजर कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिसके बाद सभी संक्रमितों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है। इसकी जानकारी अमृतसर एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ द्वारा दी गई है।
बताया जा रहा है कि ये एअर इंडिया की फ्लाइट है। लेकिन अभी एअर इंडिया ने इसका खुलासा करते हुए बताया है कि अभी रोम से एअर इंडिया की कोई फ्लाइट भारत नहीं आती। जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल, बीते 24 घंटे में कोरोना के 90,928 मामले सामने आए है। अब तक 325 लोगों की जान गई है। अब तक कोरोना के 56.5 फीसदी अधिक केस पाए जा चुके हैं।
किन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केस ?
बता दे, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिल नाडु, केरल में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले पाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 90,928 केसों में से 66.97 प्रतिशत मामले सिर्फ 5 राज्यों में पाए गए है। वहीं सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में इसके मामले पाए गए है। ये मामले 29.19 फीसदी तक आ चुके हैं।