Corona Vaccination in MP : आज से शुरू बच्चों का टीकाकरण, हफ्ते में सिर्फ इतने दिन लगेगा टीका

Corona Vaccination in MP : मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में आज से बच्चों का टीकाकरण (Vaccination) शुरू हो गया है। आज से 12 से 14 साल के बच्चों की टीका लगाया जाएगा। इसके लिए एमपी में 166 स्कूलों को और 12 अस्पतालों को केंद्र बनाया गया है। ऐसे में हफ्ते में सिर्फ 4 ही दिन टीका लगाया जाएगा। वहीं बाकि दिन छुट्टी रहेगी। मंगलवार, शुक्रवार और छुट्टी का दिन रहेगा। बाकि दिन सभी को टीका लगाया जाएगा।

Corona Vaccination in MP
Corona Vaccination in MP

ओल्ड कैंपियन स्कूल का शुभारंभ आज सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद करेंगे। दरअसल, भोपाल में कुल 86 हजार बच्चे अब तक है। ऐसे में आज पहले ही दिन 30 हजार बच्चों को टिके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि अभी स्कूल बंद है। ऐसे में बच्चों को स्कूल बुलाना मुश्किल का काम है।

Must Read : 23 March Rashifal: जानिए कैसा रहेगा आज का आपका दिन, पढ़िए राशिफल

Corona Vaccination in MP : आज से शुरू बच्चों का टीकाकरण, हफ्ते में सिर्फ इतने दिन लगेगा टीका

जानकारी के मुताबिक, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. कमलेश अहिरवार ने कहा है कि बच्चों के पेरेंट्स को ये विकल्प दिया गया है कि वह किसी भी स्कूल में लेजा कर टीका लगवा सकते हैं। दरअसल, ऐसी बाध्यता नहीं है कि बच्चा जिस स्कूल में पढ़ता है वहीं टीका लगवाएं। इतना ही नहीं आगे ये भी कहा गया है कि टिका लगवाने के लिए आनलाइन बुकिंग की सुविधा भी दी गई है। ऐसे में पहले दिन के लिए शहरी क्षेत्र में प्रति जन शिक्षा केंद्र एक हजार, बैरसिया में 300 और फंदा क्षेत्र में 500 आनलाइन स्लाट टीकाकरण के लिए खोले गए थे।

Corona Vaccination in MP : आज से शुरू बच्चों का टीकाकरण, हफ्ते में सिर्फ इतने दिन लगेगा टीका

Koo App

Corona Vaccination in MP : आज से शुरू बच्चों का टीकाकरण, हफ्ते में सिर्फ इतने दिन लगेगा टीका

Corona Vaccination in MP : आज से शुरू बच्चों का टीकाकरण, हफ्ते में सिर्फ इतने दिन लगेगा टीका