मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहार (Corona third wave) दिसंबर में दस्तक दे सकती है. लेकिन इसका असर कम रहने की संभावना जताई गई है. ऐसे में विशेषज्ञों द्वारा कहा गया है कि घबराएं नहीं लेकिन सावधानी ज़रूरी बरतें. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि, “कोविड -19 की तीसरी लहर दिसंबर में महाराष्ट्र में आने की संभावना है, लेकिन यह हल्की होगी. राज्य में टीकाकरण की दर अधिक है और इसलिए यह लहर हल्की होने की संभावना है.”
यह भी पढ़े – Odisha: DJ पर तेज गाने बजने से मुर्गियों को आया हार्ट अटैक, 63 की मौत
कोरोना संक्रमण की वजह से देशभर में काफी लंबे समय से स्कूल बंद हैं. हालांकि, कई राज्यों में अब भी ऑनलाइन पढाई कराइ जा रही है. वहीं, स्कूलों को फिर से खोले जाने की वजह से एक बार फिर बच्चों में कोरोना का ख़तरा बढ़ता दिखाई दे रहा हैं. जानकारी के अनुसार, ओडिशा, राजस्थान जैसे राज्यों के स्कूलों में कई स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद कोरोना महामारी को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ने लगी है.