नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Corona) के कहर में लगातार उतार-चढाव दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में 12 हजार 885 नए मामले पाए गए. जबकि करीब 461 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में 15 हजार 54 लोग ठीक होकर अपने घर को लौट गए हैं.
ये भी पढ़ें – रूस में कोरोना का विस्फोट, 24 घंटे में दर्ज हुए 40 हजार नए केस!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में अब तक करीब 3 करोड़ 43 लाख 21 हजार 25 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. दूसरी ओर टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, “देश में अब तक 1 अरब 7 करोड़ 63 लाख 14 हजार 440 खुराकें दी जा चुकी हैं. इसमें से 30 लाख 90 हजार 920 खुराकें बुधवार को दी गईं. अब तक 61 करोड़ 23 लाख 46 हजार 767 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. इसमें से 10 लाख 67 हजार 914 सैंपल्स की जांच बुधवार को की गई.”