MP

कोरोना का कहर: मुंबई में फीका रहेगा नए साल और क्रिसमस का जश्न

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 20, 2021

मुंबई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है। साथ ही अब क्रिसमस और नए साल भी अब आने वाला है। गौरतलब है कि, इन दोनों जश्न के मौके पर मुंबई में हर साल देर रात तक पार्टी चलती है और लोग भी देर रात तक सड़कों पर नए साल का जश्न मनाते दिखते हैं। हालांकि गत वर्ष महामारी कोरोना की वजह से सब कुछ बंद था। कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद इस साल धीरे-धीरे सरकार ने सब कुछ खोला, तो लोगों में उम्मीद जगी कि नए साल और क्रिसमस के मौके पर पुराने जैसे हालातों में पार्टी कर सकते हैं, लेकिन अभी भी कोरोना का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है।

ALSO READ: IIT मद्रास सैमसंग E.D.G.E कैंपस प्रोग्राम के ये रहें विजेता

कोरोना का कहर: मुंबई में फीका रहेगा नए साल और क्रिसमस का जश्न

यही वजह है कि मुंबई पुलिस ने पूरे शहर में 31 दिसंबर तक धारा 144 लगाई हुई है और बीएमसी ने भी ढील देते हुए कोरोना नियम बनाए हैं। जैसा की हम सभी जानते है कि, मायानगरी मुंबई जो क्रिसमस और नए साल के मौके पर बड़ी-बड़ी पार्टियों के लिए जाना जाता है, इस साल मुंबई में इन पार्टियों के रंग अब भंग हो सकते है। वहीं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के मद्देनजर बीएमसी ने नई गाइडलाइन जारी की है। हॉल और होटले में सिर्फ 50% लोग ही जमा हो सकते हैं।

मुंबई की मेयर किशोरी पेड़णेकर का कहना है कि क्रिसमस और नए साल के मौके पर हमने कुछ गाइडलाइन जारी की है, जिसमें किसी भी होटल या हॉल में सिर्फ 50% लोग की जमा हो सकते है। साथ ही सभी को कोविड के नियमों का पालन करना जरूरी होगा। वहीं, दूसरी ओर महामारी के खतरे को देखते हुए मुंबई पुलिस ने भी 31 दिसंबर तक पूरे शहर में धारा 144 लगाई है। हालांकि मुंबई पुलिस का साफ कहना है कि किसी भी जमा बंदी पर रोक नहीं है। लोग घरों से बाहर निकल सकते है, घूम सकते है, पर कोरोना के नियमों का पालन करना जरुरी होगा।

वहीं मुंबई पुलिस के डीसीपी चैतन्या एस ने कहा कि, “मुंबई शहर में 31 दिसंबर तक धारा 144 लगाई गई है, कोरोना की वजह से यह कदम उठाया गया है, पर लोग बाहर निकल सकते है। ओपन स्पेस में 25% और क्लोज स्पेस में 50% क्षमता के हिसाब से।”