त्यौहार के बीच ठंडा पड़ रहा कोरोना, 24 घंटे में दर्ज हुए 10 हजार नए केस

Mohit
Updated on:
corona cases

नई दिल्ली: दशभर में कोरोना (Corona) का कहर लगातार उत्तर-चढ़ाव दिखाई दे रहा है. लेकिन एक बार फिर संक्रमण में भारी गिरावट दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 423 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि करीब 443 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, करीब 15 हजार 21 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.

रूस में कोरोना का विस्फोट, 24 घंटे में दर्ज हुए 40 हजार नए केस!

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कोरोना से 3 करोड़ 36 लाख 83 हजार 581 लोग डिस्चार्ज हुए. जानकारी दी गई कि देश में अब तक कोरोना के कुल 3 करोड़ 42 लाख 96 हजार 237 मामले पाए जा चुके हैं. दूसरी ओर ICMR ने कहा कि, “अब तक 61 करोड़ 2 लाख 10 हजार 339 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. सोमवार को 10 लाख 9 हजार 45 सैंपल्स की जांच हुई. अब तक 61 करोड़ 2 लाख 10 हजार 339 सैंपल्स की जांच हो चुकी है.”