गुजरात की इस नदी में मिला ज़िंदा कोरोना, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 18, 2021

दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण पिछले डेढ़ साल से अपना कहर बरपा रहा है. हर दिन कोरोना वायरस को लेकर नई जानकारी सामने आती रहती हैं. वहीं, हाल ही में अब तक भारत के कई शहरों में सीवेज लाइन में कोरोना वायरस के एक्टिव होने की जानकारी मिली थी. लेकिन अब ऐसा पहली बार हुआ है अब प्राकृतिक जल स्‍त्रोत में भी कोरोना वायरस का पता चला है.

यह मामला गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी का है. यहां नदी में कोरोना वायरस की मौजूदगी का पता चला है. वैज्ञानिक इस बात को लेकर हैरान हैं कि यहां से लिए गए सभी सैंपल में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. साबरमती के साथ ही अन्य जल स्रोत कांकरिया, चंदोला झील से लिए गए सैंपल में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

इतनी बड़ी संख्‍या में लिए गए सैंपल के पॉजिटिव आने के बाद वैज्ञानिकों ने असम के गुवाहाटी में भी नदियों के पानी का सैंपल लेकर जांच की गई. शोध में पता चला कि असम की भारू नदी से लिए गए सैंपल में कोरोना वायरस मौजूद था.