मप्र में कोरोना के आकड़ो में उछाल, 262 नये मामले आये सामने

pallavi_sharma
Published on:
corona virus

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 262 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 183 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 48 हजार 058 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 219 नये संक्रमित मिले थे।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 8,044 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 262 पॉजिटिव और 7,782 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 69 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 3.2 रहा। नये मामलों में इंदौर में 116, भोपाल में 67, जबलपुर में 20, नर्मदापुरम में 9, हरदा में 7, ग्वालियर में 6, बैतूल और नरसिंहपुर में 5-5, सीहोर में 4, डिंडौरी और रायसेन में 3-3, दमोह, कटनी, मुरैना, सागर और शहडोल में 2-2 तथा अलीराजपुर, खंडवा, मंडला, निवाड़ी, राजगढ़, टीकमगढ़ और उज्जैन में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 29 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां मृतकों की कुल संख्या 10,747 है।

Also Read – दस ग्राम सोना 50 हजार रुपये से नीचे, चांदी भी लुढ़की

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 96 लाख 63 हजार 296 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,48,058 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,35,797 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 183 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 1435 से बढ़कर 1514 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 19 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।इधर, प्रदेश में 23 जुलाई को शाम छह बजे तक एक लाख, 78 हजार 893 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 21 लाख, 68 हजार 120 डोज लगाई जा चुकी है।