नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ख़बरों के अनुसार, बढ़ते संक्रमण से संबंधित मामलों की समीक्षा और कोरोना वैक्सीनेशन पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. जानकारी के अनुसार, इस बैठक में पीएम के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव और डॉ. विनोद पॉल शामिल हुए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज यानी रविवार को देशभर में कोरोना संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सबसे ज्यादा केस हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है.