Corona Breaking: बज गई खतरे की घंटी! इस देश में आये एक दिन में अब तक के रिकॉर्डतोड़ मामले

Piru lal kumbhkaar
Published:
Corona Breaking: बज गई खतरे की घंटी! इस देश में आये एक दिन में अब तक के रिकॉर्डतोड़ मामले
फिलीपींस में गुरुवार को कोरोना(Corona) संक्रमण के रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आये। फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जनवरी, 2020 में जब से कोरोना महामारी का दौर शुरु हुआ है तब से लेकर अब तक संक्रमण के एक दिन में यह सार्वधिक मामले देखने को मिले है। खबर हैं कि गुरुवार को कोरोना संक्रमण के कुल 34 हजार 21 नए मामले सामने आये जिससे अब देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30 लाख,92 हजार,409 हो गयी है।

Breaking News: MP में बरपा Corona का कहर, दो बड़े मंत्री हुए Corona Positive

स्वास्थ्य विभाग द्वारा ये भी जानकारी दी गई कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 2 लाख 37 हजार,387 हो गयी है जबकि संक्रमण दर भी बढ़कर 47.9 प्रतिशत पर पहुंच गया है।