Stock Market : शेयर बाजार में लगातार तेजी, इन कंपनियों के शेयर करेंगे मालामाल

वैश्विक शेयर बाजार (Stock Market) जहां अभी सुप्तावस्था में स्थित है वहीं भारतीय घरेलू बाजार में अभी पिछले कुछ दिनों से मामूली बढ़त लगातार देखने को मिल रही है। शेयर बाजार की आर्थिक मंदी के दौर में भी कुछ भारतीय कंपनियां अपने निवेशकों (Investors) के सपनों को पूरा करने में कामयाब रही हैं। वहीं कई ख्याति प्राप्त कंपनियां इस दौरान अपने निवेशकों की निराशा का कारण बनी और उनके संस्थागत लाभ और सम्पत्ति में भी काफी ज्यादा कमी दर्ज की गई।

Also Read-Mathura : जन्माष्टमी के अवसर पर उमड़ा भक्तों का हुजूम, बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत

इन कंपनियों के शेयर भरेंगे झोली

विप्रो (Wipro), मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (Max Healthcare Institute), ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज (Greenpanel Industries), टैलब्रोस इंजीनियरिंग (Talbros Engineering) और सेकमार्क कंसल्टैंसी (SecMark Consultancy) आदि कंपनियों पर शेयर बाजार के अनुभवी जानकार भरोसा कर रहें हैं। इन एक्सपर्ट्स की नजर में ये कंपनियां वर्तमान में अच्छा कारोबार कर रही हैं और निवेशकों को लाभ पहुँचाने के लिए इन कम्पनी में पूरी सक्षमता है।

Stock Market : शेयर बाजार में लगातार तेजी, इन कंपनियों के शेयर करेंगे मालामाल

Stock Market : शेयर बाजार में लगातार तेजी, इन कंपनियों के शेयर करेंगे मालामाल

Also Read-भाद्रपद नवमी : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन