Mathura : जन्माष्टमी के अवसर पर उमड़ा भक्तों का हुजूम, बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत

Shivani Rathore
Published on:

कल जन्माष्टमी (Janmashtami) के अवसर पर मथुरा (Mathura) के बांके बिहारी मंदिर में रात 12 बजे श्रीकृष्ण का अभिषेक और पूजन किया गया। इसके बाद ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार हुआ। इस दौरान कपाट बंद थे। भक्त मंदिर के आंगन में इकट्ठा होते रहे। 1.45 बजे कपाट दोबारा खोले जाने थे। इसके बाद 1.55 बजे मंगला आरती शुरू होनी थी। जन्माष्टमी महापर्व को देखते हुए देश विदेश के बड़ी संख्या में भक्त वृन्दावन में उपस्थित हुए हैं।

Also Read-भाद्रपद नवमी : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

मंदिर में आ सकते हैं 800 व्यक्ति पहुँच गए हजारों

वृंदावन का बांकेबिहारी मंदिर का परिसर बहुत ही ज्यादा विशाल नहीं है। मंदिर के आंगन में एक साथ करीब 800 भक्त आ सकते हैं। कल जन्माष्टमी के अवसर पर अनुमान है कि यहां क्षमता से कई गुना श्रद्धालु पहुंच गए। भीड़ अधिक होने की वजह से कुछ श्रद्धालुओं का दम घुटने लगा।

Also Read-Filmfare Awards 2022: 67वें फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन में इन सितारों को मिली जगह 

दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौत

जन्माष्टमी के अवसर पर वृन्दावन के बांकेबिहारी मंदिर मेंनोएडा सेक्टर 99 की रहने वाली महिला निर्मला देवी और वृंदावन की भूलेराम कॉलोनी रुक्मणि विहार के रामप्रसाद विश्वकर्मा की सबसे पहले तबीयत बिगड़ी। रेस्क्यू टीम ने अस्पताल पहुंचाया। जहां इन दोनों की मौत हो गई। इसके साथ ही भीड़ में हालत बिगड़ने से आधा दर्जन से अधिक लोग भर्ती हैं।