नशे की हालत में आरक्षक ने थाना प्रभारी को पीटा, वीडियो वायरल होते ही SP ने की कार्यवाही

Share on:

Madhyapradesh: मध्य प्रदेश पुलिस के लोगो के साथ गलत बर्ताव के बारे में तो आपने सुना ही होगा कई पुलिस में काम रहे छोटे और बड़े तबके के लोग अपने सामने आये फरियादी को या तो अपशब्द बोल कर भगा देते है या फिर वो उनसे रिश्वत लेते नज़र आते है, हम ये नहीं कह रहे के सभी पुलिस अफसर ऐसे है हां पर कुछ ने तो पुलिस डिपार्टमेंट में इस विषय में अपना नाम कमाया हुआ है बहरहाल आम जनता की छोड़ अब पुलिस पुलिस पर ही हमला करने से बाज़ नहीं आ रही है.

हालिया मामला बुरहानपुर जिले का है जहां से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक आरक्षक शराब के नशे में थाना प्रभारी के साथ हाथापाई कर रहा है. शराबी आरक्षक थाना प्रभारी को अश्लील गालियां भी दे रहा है. थाना परिसर में हुआ घटनाक्रम मोबाइल में रिकॉर्ड कर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो सामने आने के बाद बुरहानपुर के पुलिस (Burhanpur Police) अधीक्षक ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है.

 

कहां का है वायरल वीडियो

वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला की बुरहानपुर जिले के डीआरपी लाइन में पदस्थ आरक्षक राजेश खरे ने शराब के नशे में लालबाग थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा के साथ हाथापाई की है. आरक्षण खरे ने थाना प्रभारी को भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं. मंगलवार दोपहर को आरोपी आरक्षक ने अस्पताल रोड पर इंदिरा कॉलोनी के पास तीन लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया था. जब लोगों ने इसका विरोध किया तो आरक्षक रौब दिखाने लगा.

मामला जब थाने पहुंचा तो डीआरपी लाइन में पदस्थ एक आरक्षक ने शराब के नशे में लालबाग थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा के साथ हाथापाई कर डाली. इसके साथ उसने उन्हें गालियां भी दीं. इस दौरान थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी उन्हें छुड़ाते रहे. लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. बाद में किसी तरह पकड़कर उसे जांच के लिए ले जाया गया. इस दौरान किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया.

एसपी ने दिए थे जाँच के आदेश

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने इस मामले की जांच कराई और आरोपी आरक्षक को सस्पेंड कर दिया.

Also Read – Breaking News : RBI ने दिया बड़ा झटका, रेपो रेट (repo rate) में बढ़ोतरी का किया ऐलान