एक और ट्रेन डिरेल करने की साजिश विफल, लोको पायलट की सूझबूझ आई काम

Share on:

ट्रेन डिरेल करने की एक और साजिश फेल हो गई है। यूपी के महोबा जिले में मामला सामने आया है। इस हादसे को होने से लोको पायलट की सूझबूझ ने बचा लिया। झांसी-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन को पहले ही रोक दिया गया।

एक बड़ा मामला यूपी के महोबा जिले में सामने आया है। ट्रेन को डिरेल करने के लिए यहाँ रेलवे ट्रैक पर बड़ा पत्थर रख दिया गया मगर लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ से यह हादसा होने से बचा लिया। पत्थर देख पहले ही लोको पायलट ने गाड़ी नंबर 11801 झांसी-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन रोक दी। झांसी प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखने के आरोप में पुलिस ने एक 16 वर्षीय किशोर को हिरासत में लिया है।

पोल 1292/21 और 1293/3 के बीच बड़ा पत्थर रखा गया था। धारा 327 बीएनएस और 150 रेलवे एक्ट के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामला कबरई थाना क्षेत्र का है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।