बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम पर भड़का कांग्रेस दल, शहर में किया प्रदर्शन

Ayushi
Updated on:

युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव और मध्यप्रदेश कांग्रेस के सचिव विवेक खण्डेलवाल साथ ही प्रवक्ता गिरीश जोशी के नेतृत्व में आज पेट्रोल डीजल की ऐतिहासिक मूल्य व्रद्धि के विरोध में मोटरसाइकिल को जंजीरों से बांध कर खेंचा गया। ठीक उसी तरह जैसे कि बैलगाड़ी को बेल खींचते है।

आपको बता दे, 7 साल से केंद्र में बैठी भाजापा सरकार द्वारा जिन मुद्दों पर सरकार बनाई गई थी। ऐसे में वो एक भी वादा पूरा नही कर पाई। इन्होने महंगाई,पेट्रोल डीजल,के नाम पर आमजनता से खूब वोट लिए लेकिन आज हालात ये है की लोगो के पास खाने को अनाज नही है। नोकरी नहीं है। ऐसे में पैट्रोल डीजल की बेतहाशा मूल्यवर्धि जिससे आम आदमी की कमर तोड़ दी है।

अपनी नाकामी छुपाने के लिए अनर्गल बयान देना है। और हर बात को कांग्रेस पर ढोलना जबकि जनता अब समझ चुकी है कि आज पेट्रोल शतक पार कर गया है। डीजल भी शतक के करीब है। साथ ही खाने का तेल 200 तक है वहीं आम आदमी के हालात।कोल्हो के बेल की तरह हो गई है। जो दिनभर सिर्फ सरकार को टैक्स भरने के लिये मेहनत कर रहा है। केंद्र सरकार हाय हाय के नारे। नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए है।