मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में आज शासन प्रशासन की अनुमति का पालन करते हुए विधायक जीतू पटवारी, संजय शुक्ला,विशाल पटेल, सदाशिव यादव सहित चुनिंदा वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में की गई बेहताशा मूल्यवृद्धि एवं महंगाई के विरोध में नेहरू प्रतिमा(मधुमिलन चौराहे,रीगल चौराहे से एम.टी.एस कंपाउंड,राजवाड़ा होते हुए संभागायुक्त कार्यालय तक विरोध स्वरूप “साइकिल यात्रा” निकाली गई,जहां प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम अंशुल खरे को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेसजन हाथों में तख्तियां लेकर भी चल रहे थे,जिस पर लिखा था।
“जुमलेबाजी बंद करो”
“अब महंगाई खत्म करो”
“जब विश्व में कच्चा तेल सस्ता”
“फिर भारत में पेट्रोल डीजल क्यों महंगा”
“मोदी सरकार होश में आओ”
पेट्रोल-डीजल के दाम तुरंत घटाओ”
इस दौरान नय बाकलीवाल ने कहा कि प्रदेश की जनता कोराना महामारी से त्रस्त है,पिछले तीन माह से लाॅकडाउन के कारण जनता अपना रोजगार एवं व्यापार सब कुछ गवां कर बैठी है इन सबके बावजूद केन्द्र एवं राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमते बढ़ाकर मुनाफा कमाने में लगी है और आम जनता पर आर्थिक भार डाल रही है।
बाकलीवाल ने कहा कि केंद्र में जब माननीय डॉ.मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की यूपीए सरकार थी,तब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार वृद्धि होकर $135 प्रति बैरल तक पहुंच गई थी,किंतु देश में तत्कालीन प्रधानमंत्री माननीय डाॅ.मनमोहन सिंह ने पेट्रोल और डीजल के मूल्यों को नियंत्रण रखते हुए मूल्य वृद्धि नहीं होने दी और उस समय पेट्रोल की कीमत ₹78 प्रति लीटर के लगभग तथा डीजल की कीमत ₹69 प्रति लीटर के लगभग थी,किंतु आज क्रूड ऑयल की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत अधिक घटकर $41 डाॅलर प्रति बेरल रह गई है तो भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रही है जिससे आम जनता को महंगाई का अत्यधिक बोझ बढ़ता जा रहा है।
बाकलीवाल ने कहा की मध्यप्रदेश में पिछले 15 दिनों में पेट्रोल के दामों नें 9.26 रूपये प्रति लीटर एवं डीजल के दामों में 9.51 रूपये प्रति लीटर की बढोत्तरी की गई है,1 जून को पेट्रोल रू. 77.56 तथा डीजल रू. 68.27 था 22 जून को पेट्रोल रू. 87.16 तथा डीजलं रू. 78.33 किया गया। इस प्रकार 22 दिन में पेट्रोल में रू. 9.60 तथा डीजल में रू. 10.06 की बढौत्तरी की है,ये बढ़ोत्तरी ऐसे समय में हुई है जब जनता केन्द्र एवं प्रदेश सरकार से मदद की उम्मीद कर रही थी।
बाकलीवाल ने कहा की प्रदेश की जनता कोरोना महामारी का दंश झेल रही है,पिछले तीन महीने से प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह ठप्प पड़ी हैं,लोगों के काम-धंधे पूरी तरह बंद हैं,प्रदेश की जनता,मजदूर वर्ग,हाथ ठेले वाले,गुमटी वाले,फेरी लगाने वाले,छोटे दुकानदार आदि सभी अपना रोजगार और व्यापार सब कुछ गंवा कर तीन महीनों से घरों में बैठे हैं,इस कारण वे और अधिक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
बाकलीवाल ने कहा की प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ ने केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल में की गई बेहाताश मूल्यवृद्धि के इस जनविरोधी निर्णय एवं अन्य सभी तरह की महंगाई एवं अप्रवासी मजदूरों व क्षेत्रीय लोगों को रोजगार नही मिलने की घोर निंदा की है।बाकलीवाल ने कहा की कांग्रेस पार्टी मांग करती है की केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में की गई मूल्यवृद्धि को तुरंत वापस ले और महंगाई पर अंकुश लगाये।
साइकिल यात्रा में मुख्यरूप से शेख अलीम,रमेश उस्ताद,राजेश चौकसे,अनिल यादव,अर्चना जायसवाल,अंसाफ अंसारी,सर्वेश तिवारी,सन्नी राजपाल,इम्तियाज बेलिम, संजय बाकलीवाल,गिरीश चितले,जैनेष झांझरी,शशि यादव,अमन बजाज,मुकेश यादव,शैलेष गर्ग,अमित पटेल,गोपाल यादव,दीपक मलोरिया,अशोक नालिया,राजेश मेवाती, सुधीर लोट,पप्पू बाथम,राजेश यादव आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।