कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने किया बड़ा वादा, नगर निगम के सभी मस्टर कर्मचारियों को 1 महीने में नियमित करने की कही बात

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर। कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी संजय शुक्ला ने आज स्पष्ट तौर पर कहा है कि इंदौर नगर निगम के सभी मास्टर कर्मचारियों को 1 महीने के अंदर नियमित कर दिया जाएगा। मैं महापौर बनने के बाद पहली प्राथमिकता इन सभी कर्मचारियों को स्थाई करने के काम को दूंगा।


शुक्ला ने यह वादा आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के विभिन्न क्षेत्रों में अपने जनसंपर्क के दौरान नागरिकों के साथ चर्चा में किया। उन्होंने अपने जनसंपर्क की शुरुआत पलासिया की एच कॉलोनी में भगवान उमेश नाथ जी के मंदिर पर पूजा अर्चना कर की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं इस क्षेत्र के पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के साथ देवनगर, पांचू की चाल क्षेत्र से जनसंपर्क शुरु हुआ। इस क्षेत्र में बहुत से नगर निगम के सफाई कर्मी भी निवास करते हैं, जो कि मस्टर कर्मचारी के रूप में निगम में कार्यरत हैं।

 

इन कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों ने राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी की परिषद के द्वारा अब तक कर्मचारियों को स्थाई नहीं करने और बार-बार झूठा वादा करने की तरफ शुक्ला का ध्यान आकर्षित किया। शुक्ला ने कहा कि झूठ बोलना और झूठी बात करना भाजपा के नेताओं की आदत है। मैं आप लोगों से वादा करता हूं कि महापौर के पद पर निर्वाचित होकर काम शुरू करने के बाद 1 महीने के अंदर नगर निगम के सभी मस्टर कर्मचारियों को स्थाई करवा दूंगा।

शुक्ला ने आज अंबेडकर नगर, सोमनाथ की चाल, अमर टेकरी, विकास नगर, पंचम की फेल, गोमा की फेल , काजी की चाल, रुस्तम का बगीचा, ममता कॉलोनी, सम्राट नगर, खिजराबाद कॉलोनी, बंगाली मंडी, सकीना महल, फारुकी चौराहा, अशर्फी कॉलोनी, निपानिया रोड क्षेत्र में जनसंपर्क किया । इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में नागरिकों ने सड़क पर निकल कर शुक्ला का स्वागत किया ।

जब शुक्ला ने बच्चे को गोद में लिया

जनसंपर्क के दौरान देव नगर में एक घर से छोटा सा बच्चा अपने हाथों में फूल लेकर शुक्ला का स्वागत करने के लिए आया । तो उस बच्चे से स्वागत को स्वीकार करते हुए शुक्ला ने बच्चे को गोद में उठा लिया और लड़कियां यह देख कर वहां मौजूद लोग भाव विभोर हो गए ।

Must Read- संजय शुक्ला की नामांकन रैली में बड़ी संख्या में उमड़ा जनसैलाब, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की तारीफ