कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल खाली करेंगे सरकारी बंगला, सामान किया शिफ्ट

Share on:

मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी सांसदी के लिए अयोग्य हो गए थे। इसके बाद शुक्रवार को अपने सांसद के रूप में अलॉट हुए आवास से सारा सामान ले गए। अब नेता तुगलक लेन बंगले की चाबी 22 अप्रैल को लोकसभा सचिवालय को सौंपेंगे।

14 को ही मां सोनिया के घर रहने लगे थे राहुल 

बता दें कि गुजरात के सूरत कोर्ट में मोदी सरनेम वाले मामले में राहुल गांधी को 2 साल की जेल की सजा सुनाई है, जिसके बाद उनको सांसद पद से अयोग्य करार दे दिया था। इस कारण 22 अप्रैल तक उन्हें यह सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया था। वहीं, राहुल गांधी कल यानी की शनिवार को यह बंगला खाली कर देंगे। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी स्वयं ही मुख्य अधिकारी को इस आवास की चाबी सौंपेंगे। वहीं, इससे पहले राहुल गांधी ने 14 अप्रैल को अपने ऑफिस और अपना कुछ पर्सनल सामान को यहां से अपनी माता सोनिया गांधी के घर शिफ्ट कर लिया था। वहीं, आपको बता दें कि 2004 में उत्तर प्रदेश की अमेठी से राहुल गांधी पहली बार सांसद बने थे और वायनाड से 2019 में उनको लोकसभा चुनावो में सफलता मिली थी।

दो दशक रहे है राहुल इस आवास में

कुछ खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि राहुल ने शुक्रवार को उस बंगले में बचे हुए समान को हटा दिया है। यह आवास उनको सांसद बने पर मिला था। वहीं, इमारत के बाहर एक ट्रक को सामान के साथ जाते देखा गया है। तकरीबन 2 दशक राहुल ने इस आवास में बिताए हैं। वहीं, ऑफिस शिफ्ट होते ही राहुल अपनी मां कांग्रेस नेता सोनिया के साथ उनके जनपथ पर आवास पर रहने लगे है।

आपको बता दें राहुल गांधी को यह सजा इसलिए मिली है क्योंकि। उन्होंने प्रधानमन्त्री मोदी के उपनाम से जुड़ी हुई टिप्पणी की थी।