गांधी परिवार के अलावा किसी तीसरे को अध्यक्ष नहीं बना सकती कांग्रेस: नरोत्तम मिश्रा

Ayushi
Updated on:
narottam mishra

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाए देते हुए कहा उनकी वाणी से चारों वेदों की रचना हुई है। इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कमलनाथ के वायरल पोस्टर पर कहा अर्जुन ने ऐसी हालात नहीं कि थी सेना की जैसी हो गयी है। कांग्रेस में 20 लोग भी नहीं है तो कैसे इंचार्ज बना दिया , रेपिड टेस्टिंग की जा रही है कोरोना को लेकर। अब भोपाल में संक्रमण थमने लगा है। 100 के नीचे मरीज आ रहे हैं सामने। कोरोना को लेकर अपील की। मंदिरों में भीड़ से बचने की अपील की है। केंद्र की गाइडलाइंस का पालन हो, मोहर्रम पर तजियाँ भी न निकालें। बाजारों में सभी लोग गाइडलाइंस का पालन करें ताकि सख्ती करने जैसी स्थिति न बने। कांग्रेस ने वेबिनार कि आलोचना की है, यह आश्चर्य की बात है। वेबिनार का आयोजन सम्रद्ध एमपी के लिए है। कांग्रेस किसी तीसरे को अध्यक्ष नहीं बना सकती। जब भी नया अध्यक्ष बनेंगे गांधी परिवार से ही बनेंगे। 4 समूह बने हैं सभी मंत्री किसी न किसी समूह में शामिल हैं। आत्मनिर्भर भारत और एमपी के लिए जो सुझाव सभी से मिले हैं फोन पर चर्चा कर 25 अगस्त तक ड्राफ्ट सभी समूह पेश करेंगे। बोनी होने के बाद यूरिया के लिए कमलनाथ ने पत्र लिखा है वह जब जागे तभी सवेरा। भाजपा में किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं कभी भी कोई भी नेता पार्टी हाईकमान से चर्चा कर सकता है।