आयुक्त द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत समीक्षा बैठक आयोजित, सफाई व्यवस्था एवं संधारण के दिए निर्देश

Share on:

इंदौर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों के तहत आज आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा सिटी बस ऑफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, सीटीपीटी उप यंत्री एवं सुपरवाइजर, संचालक, एवं अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक शौचालय एवं मुत्रालय की सफाई के साथ-साथ आवश्यक व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आयुक्त महोदय ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से शौचालयों की सफाई सुनिश्चित करें और साफ-सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

आयुक्त वर्मा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण की गाइडलाइन अनुसार सीटीपीटी में पर्याप्त जल आपूर्ति, साबुन, हैंड सैनिटाइज़र, और अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। आयुक्त महोदय ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से यह आवश्यक है कि हम स्वच्छता के उच्च मानकों को बनाए रखें।

आयुक्त वर्मा द्वारा समस्त अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे सीटीपीटी का नियमित निरीक्षण करें और स्वच्छता से संबंधित किसी भी समस्या का तुरंत समाधान करें।

बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता जताई और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।