ठंड का कहर जारी, 21 जनवरी तक बढ़ाई गई, स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां

Share on:

ठंड का प्रकोप अब बच्चों पर भारी पड़ रहा है। शीतलहर के प्रभाव के चलते एक बार फिर से स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ाने का ऐलान किया गया है। बढ़ती ठंड और घने कोहरे के चलते हरियाणा सरकार ने स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियां आगे बढ़ाने का फैसला किया है. बच्चों की सुरक्षा और उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे. हालांकि, 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों की एक्स्ट्रा क्लासेस चलेंगी.

उत्तर भारत में सर्दी और कोहरे का सितम अभी भी जारी है. सर्दी और शीतलहर के चलते यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के स्कूलों में विंटर वेकेशन चल रहा हैं. अधिकतर राज्यों में स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए थे लेकिन अब बढ़ती सर्दी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियां आगे बढ़ा दी हैं. जिसके चलते अब 21 जनवरी तक बच्चों की छुट्टियों का ऐलान किया गया है।

Also Read –30 पार होते ही, हमें 80 साल का बुजुर्ग समझ लिया जाता है, भारतीय बल्लेबाज ने BCCI पर क्यों निकाली अपनी भड़ास?

यह आदेश हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए जारी किया गया है। हरियाणा के स्कूलों में कड़ाके की ठंड के कारण छुट्टियां 21 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। 22 जनवरी को रविवार है, जिसके चलते स्कूल अब 23 जनवरी सोमवार को खुलेंगे।

27 फरवरी से शुरू होगी हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2023

हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव और सचिव कृष्ण कुमार ने बुधवार, 11 जनवरी हरियाणा बोर्ड एग्जाम 2023 का टाइम टेबल जारी किया हैं. हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2023 फरवरी-मार्च 2023 में योजनाबद्ध की जाएगी. 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 25 मार्च, 2023 तक चलेंगी और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 28 मार्च, 2023 तक योजनाबद्ध की जाएंगी. बोर्ड परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

आपको बता दें कि इस वर्ष 5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने हरियाणा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण किया है. 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 2,85,138 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जबकि हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए कुल 2,57,208 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है.