सीहोर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं हर राजनीति दल अपनी पकड़ मजबूत करने में लगा हुआ है। एक तरह प्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़े ऐलान करने में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पीछे हटके का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी सिलसिले में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर के नसरुल्लागंज को बड़ी सौगात देने वाले है।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, 2 अप्रैल यानी आज नसरुल्लागंज का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शाम 6 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। इस दौरान वह नसरुल्लागंज को 80 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण और विकास कार्यों की सौगात देंगे।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 76 करोड़ 25 लाख 51 हजार रुपए की लागत के 16 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन तथा 4 करोड़ 68 लाख 50 हजार रूपए के दो निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। नसरुल्लागंज में 1 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से नवीन एसडीएम कार्यालय भवन का लोकार्पण, तीन करोड़ 53 लाख रूपए की लागत से बने नवीन कॉलेज भवन का लोकार्पण, 45 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से सीएम राइज स्कूल के भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे।
Also Read – ISRO ने हासिल की एक और बड़ी सफलता, रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल RLV LEX का किया सफल परीक्षण
इसके साथ ही CM शिवराज आज 18 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से प्रज्जवल बुधनी अंतर्गत आईटीआई नसरुल्लागंज ग्लोबल स्कूल पार्क बनाए जाने के लिए 8 ट्रेड सेंटर के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। 4 करोड़ 16 लाख की लागत से जूनियर बालक अनुसूचित जाति, छात्रावास निर्माण कार्य का भूमि पूजन और आदि कार्यों का भूमि करेंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, आज ही शिवराज सरकार ने सीहोर जिले के नसरूल्लागंज का नाम बदल दिया गया है। इसके लिए सरकार की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए है। नसरूल्लागंज अब भेरूंदा के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद राज्य शासन द्वारा इस आशय का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सीहोर जिले नसरुल्लागंज तहसील का नाम बदलकर भैरूंदा किया गया है।