MP विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को देखने अस्पताल पहुंचे CM शिवराज, कल कराया गया था एडमिट

ashish_ghamasan
Updated:

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा स्पीकर (MP Assembly Speaker) गिरीश गौतम (Girish Gautam) की अचानक मंगलवार को तबियत बिगड़ गई थी। जैसे ही इस बात की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लगी उन्होंने तुरंत हेलीकॉप्टर भेजा और गिरीश गौतम को हेलीकॉप्टर से रीवा से भोपाल पहुंचाया गया।

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को देखने के लिए बंसल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वहा उनका हाल-चाल जाना। जनकारी के मुताबिक, गिरीश गौतम रीवा में सिविल लाइन स्थित अपने आवास पर आराम कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया था।

Related Post: मध्यप्रदेश विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम (Girish Gautam) की तबियत बिगड़ी, हेलिकॉप्टर से लाया जा रहा भोपाल

MP विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को देखने अस्पताल पहुंचे CM शिवराज, कल कराया गया था एडमिट

पहले उन्हें रीवा के मेडिकल कॉलेज के अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, हालात को देखते हुए वहां के डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें भोपाल (Bhopal) के बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया। राज्य शासन की ओर से भोपाल स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर रीवा गिरीश गौतम को लेने पंहुचा था।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बंसल अस्पताल पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के इलाज के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री शिवराज ने गिरीश गौतम के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने उन्हें 48 घंटे आराम करने की सलाह दी है।

Also Read – जासूसी कांड में मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज करेगी CBI, गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी