स्वच्छ्ता प्रेरणा महोत्सव में जनजातीय कलाकारों के साथ नाचे CM शिवराज, देखे तस्वीरें

Share on:

आज सीएम शिवराज इंदौर शहर में शामिल हुए है. यहां वे चीफ गेस्ट के तौर पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में शामिल हुए है. वहीं, कार्यक्रम के दौरान जनजातीय कलाकारों और छात्र-छात्राओं के साथ पारंपरिक नृत्य किया.

Image

इस दौरान सीएम शिवराज ने सीवर एंड सेफ्टी टैंक पत्रिका का विमोचन किया. साथ ही ‘मैं हूं झोला धारी इंदौरी’ ईको फ्रेंडली बैग को उन्होंने सराहा भी। बताया जा रहा है कि उन्होंने आज सबसे पहले निगम को साफ-सफाई में 5वीं बार नंबर-1 आने पर 5 करोड़ रुपए का तोहफा दिया है.

Image

जानकारी के मुताबिक, इंदौर के अलावा भोपाल नगर निगम को 1 करोड़, देवास नगर निगम को भी 1 करोड़, ग्वालियर, उज्जैन, सिंगरौली, बुरहानपुर को 50 लाख रुपए से पुरस्कृत किया है. कार्यक्रम के चलते सीएम ने देवास के अशासकीय शिक्षण संगठन के राजेश खत्री से वर्चुअल बात भी की है.

Image

ऐसे में उन्होंने पहले बधाई दी और कहा बहुत अच्छा काम किया है आपने बच्चों को स्वच्छता से जोड़ा. बता दे, आज सीएम 36 नगरीय निकायों को सम्मानित कर रहे हैं. आज इंदौर से ही सीएम सतना जिले के नवनिर्मित ओवरब्रिज का वर्चुअल शुभारंभ भी करेंगे.