आज मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में मंत्रालय ने कई प्रस्तावों को मंजूरी दी है। आज प्रदेश के कई शहरों में इलेक्ट्रिक बसों के उपयोग को मंजूरी मिल चुकी है। बेहद जल्द मध्यप्रदेश के 6 बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक बसें शुरू होगी। आज की बैठक में पीएम ई-बस योजना के तहत भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और सागर में 552 शहरी बसों के संचालन को मंत्रिमंडल ने अनुमति दे दी है।
‘MP में प्रधानमंत्री ई-बस योजना शुरू की जाएगी’
कैबिनेट की बैठक के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि MP में प्रधानमंत्री ई-बस योजना शुरू की जाएगी। केंद्र सरकार बसें उपलब्ध कराएगी और 12 साल के लिए ऑपरेशनल एंड मेंटेनेंस कॉस्ट भी देगी। इस योजना से ई-बसों का प्रमोशन होगा और धीरे-धीरे विस्तार भी किया जाएगा।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा…
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने आगे कहा,’पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में 20 सीटर तक के डबल इंजन विमान चलाए जाएंगे। इसके लिए रूट तय कर प्राइवेट कंपनियों से बिड बुलाई जाएंगी। पर्यटन विभाग ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी PPP मोड पर निजी ऑपरेटर के सहयोग से हवाई सेवाओं के संचालन का प्रस्ताव दिया था, जिसे कैबिनेट में मंजूर कर लिया गया है।’
‘ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान पर होगा सर्वे’
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा, ’29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17000 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं के वर्चुअल भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में सभी मंत्री अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से शामिल होंगे। प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान के सर्वे के लिए सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं। इसकी मॉनिटरिंग के लिए सभी मंत्री, विधायक, सांसदों को भी कहा है।