भोपाल : लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में काफी ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है. चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद से ही लगातार प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता दौरा कर रहे हैं और प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं.
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता पार्टी की नीति और आने वाले विजन से जनता को अवगत करवा रहे हैं. विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है आए दिन कई बड़े नेता और कार्यकर्ता सैकड़ो समर्थकों के साथ में भाजपा को ज्वाइन कर रहे हैं.
इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि,इस बार मध्य प्रदेश से कांग्रेस की विदाई तय है. सीएम ने कहा कि चुनाव के पहले चरण का आखिरी दौर चल रहा है. मध्य प्रदेश में चारों तरफ मोदीमय वातावरण है.
उन्होंने कहा कि मैं भी लगातार प्रदेश में घूम रहा हूं, पूरा प्रदेश मोदी मय हो चुका है. कांग्रेस अबकी बार यहां से सभी सीटों पर हारने की तरफ बढ़ रही है. सीएम ने कांग्रेस के अंदर निराशा का माहौल बना हुआ है. छिंदवाड़ा में एक के बाद एक कमलनाथ जी के सहयोगी भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि यह अपने आप में बताता है कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस की विदाई तय है.