CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 22 जनवरी को शराब बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध

Shivani Rathore
Published on:

MP Dry Day: 22 जनवरी भारत के लिए बहुत बड़ा दिन होने वाला है। इस दिन भगवान राम की अयोध्या नगरी में राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। इतना ही नहीं देश के हर गली, मोहल्ले में लोगों में अलग ही उत्साह और उल्लास देखने को मिल रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राज्य में ड्राई डे घोषित किया है। इस दिन राज्य की सभी शराब और भांग की दुकान बंद रहेंगी।

यह फैसला अयोध्या में होने वाले रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शांति और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इस दिन राज्य में किसी भी तरह की अशांति या हिंसा नहीं होनी चाहिए। इसलिए शराब और भांग की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। आपको बता दें, मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम और झारखंड सहित कई राज्यों में भी 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया गया है।