नगर निगम चुनाव में जहा कार्यकर्त्ता टिकट को लेकर अपनी बात मनवाने की कोशिश में है। तो वही पार्टी ने जिन्हें टिकट दिया है उनको लेकर भी संकोच है। हालही में नगर निगम चुनाव के 85 पार्षद उम्मीदवारों की बीजेपी की सूची में युवराज उस्ताद की पत्नी स्वाति के नाम को लेकर इंदौर की संभागीय समिति ने हरी झंडी दी थी। यह भी कहा था कि युवराज उस्ताद के खिलाफ अब कोई भी अपराधिक मामला नहीं है।
Must Read- नगरी निकाय चुनाव में सिंधिया समर्थकों के कटे टिकट, नरेंद्र सिंह तोमर ने मारी बाजी
लेकिन शिवराज सिंह चौहान अपनी पार्टी की छवि को ध्यान में रखते हुए जांच की। जब सीएम ने अफसरों से जानकारी ली तो पता चला कि युवराज उस्ताद की छवि माफिया की है और अपराधों की फेहरिस्त लंबी है। जिसके पास सीएम ने संभागीय समिति के पदाधिकारियों पर नाराज हुए और नाराजगी जताते हुए कहा कि हम माफियाओं की कमर तोड़ने की बात कर रहे हैं और एक तरफ बुलडोजर भी चला रहे हैं। आप लोगों ने अपराधी प्रवृत्ति के परिजन को टिकट देने की अनुशंसा कर दी है। जिसके बाद अब जनता में क्या मैसेज जायेगा।