MP

रहवासी संघों के साथ रेसीडेंसी, यशवंत, टेनिस सहित अन्य क्लबो ने अपने स्टॉफ को दिया मताधिकार अवकाश

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: July 5, 2022

मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश के पालन में शहर की सबसे बड़ी टाउनशिप अपोलो डीबी सिटी के रहवासी संघ ने एक अभिनव पहल करते हुए सभी सिक्योरिटी गार्ड , हाउसकीपिंग के कर्मचारी और घरों में काम करने वाली महिलाओं सहित ड्राइवर व अन्य स्टाफ के लिए सुनिश्चित किया है कि वह मतदान करने के बाद ही ड्यूटी पर आए और इसके लिए उन्हें आधे दिन का सवैतनिक अवकाश भी प्रदान किया गया है.

Must Read- 7th Pay Commission: कर्मचारियों की पेंशन में केंद्र सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जारी हुए नए नियम

रहवासी संघों के साथ रेसीडेंसी, यशवंत, टेनिस सहित अन्य क्लबो ने अपने स्टॉफ को दिया मताधिकार अवकाश

लगभग 400 लोगों का स्टॉफ टाउनशिप में काम करता है, उन सभी से अपील भी की गई है कि वे अपने मताधिकार का अवश्य इस्तेमाल करें और उँगली पर लगी अमिट स्याही का निशान दिखाए भी. अपोलो डीबी से प्रेरित होकर अन्य रहवासी संघ भी इसी तरह का निर्णय ले रहे है, वहीं रेसिडेंसी क्लब, टेनिस क्लब, यशवंत क्लब सहित अन्य क्लबों और संस्थाओं ने भी अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अवकाश देने का निर्णय लिया है ताकि वह भी मतदान प्रक्रिया का हिस्सा बन सकें.