शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर में खास तरीके से मनाया जाएगा बाल दिवस, बच्चों के लिए होगा फ्री लंच

srashti
Published on:

हर साल चाचा नेहरु के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस खास अवसर पर शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर मे एक खास उत्सव मनाया जाएगा। इस बाल दिवस पर 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एक फ्री लंच का आयोजन किया जाएगा, जहाँ बच्चों के पसंद के पकवान बनाए एवं परोसे जाएंगे।

इस खास अवसर पर शेरेटन ग्रैंड पैलेस के एक्जीक्यूटिव शेफ श्री करम डोगरा ने बताया कि, “बचपन का हमारे जीवन मे बहुत खास महत्व होता है, इस उम्र मे हम सभी अति उत्साहित होते है और नई चीज़े सीखने, खेलने और दुनिया के बारे मे जानने के लिए उत्सुक होते है। इस दिन को और खास बनाने के लिए हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। इस दिन को बच्चों के लिए खास और यादगार बनाने के लिए स्पेशल लंच का आयोजन किया गया है, जहाँ पर उनके पसंद के पकवान परोसे जाएंगें। हमारे शेफ द्वारा विशेष रूप से बच्चों द्वारा पसंद किए जाने वाले कॉटन कैंडी, मिठाइयां और तरह तरह के पकवान तैयार किए जाएंगे।“