वीडियो कांफ्रेंसिंग में बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव, ‘इंडस्ट्री और इन्वेस्टमेंट प्रमोशन के लिए हर जिले में हों सकारात्मक प्रयास’

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 25, 2024

सागर डिवीजन के उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निवास स्थित समत्व भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। कैबिनेट मंत्रीद्वय चैतन्य कुमार काश्यप और गोविंद सिंह राजपूत भी बैठक में मौजूद रहे।

27 सितम्बर को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से समत्व भवन में सागर में होने वाली रीजनल इंन्डस्ट्री कॉन्क्लेव के संबंध में डिवीजन के जन-प्रतिनिधियों, उद्योगपतियों और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि सरकार की नीति है कि स्थानीय स्तर पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले।

राज्य सरकार उद्योगों के विकास और निवेश प्रोत्साहन के लिए पूरी मदद करेगी। स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिए बाजार उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा सागर डिवीजन के प्रमुख क्षेत्रीय उद्योगों जैसे पीतल, अगरबत्ती, फूड इंडस्ट्रीज, टूरिज्म, बीड़ी और फर्नीचर के उद्योग को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।