मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 मई को TPS 3 योजना के अंतर्गत बायपास से ट्रांसपोर्ट हब को जोड़ने वाली सीमेंट क्रंकीट सड़क का वर्चुअल भूमि पूजन किया। इस दौरान सड़क मार्ग का विधिवत शुभारंभ आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, विधायक मालिनी गौड़, मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, मु का अ विवेक श्रोत्रिय एवं जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के नागरिक इस दौरान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्राधिकरण अध्यक्ष चावड़ा ने बताया कि TPS 3 योजना के अंतर्गत 2 किलोमीटर के मार्ग की लागत 13.20 करोड़ होगी और यह मार्ग MR 12 का हिस्सा भी होगा।
आपको बता दें कि इसके पश्चात वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रस्तावित सर्वसुविधायुक्त काम्प्लेक्स का भूमि पूजन भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 17 मई को वर्चुअल रूप से किया गया। उक्त कार्यक्रम के विधिवत शुभारंभ के समापन पर आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक महेंद्र हार्डिया, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे, जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, विधायक मालिनी गौड़, मध्यप्रदेश सरकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, मु का अ विवेक श्रोत्रिय एवं जनप्रतिनिधियों साहित क्षेत्र के नागरिक इस दौरान उपस्थित रहे।
Must Read- भूलकर भी गिफ्ट में ना दे किसी को मनी प्लांट, होता है इतना अशुभ, जानें इस पौधे से जुड़ी खास बातें
उक्त कार्यक्रम के बारे में जानकरी देते हुए आईडीए अध्यक्ष चावड़ा ने बताया कि भूखंड का क्षेत्रफल 1909 वर्ग मीटर है और इस भूखंड पर बेसमेंट सहित ग्राउंड फ्लोर में करीब 32 चार पहिया पार्किंग सहित 10 नॉश, 1 BHK और 22 nos, 2 BHK फ्लैट एवं 8 दुकाने बनाने का प्रावधान है। अध्यक्ष चावड़ा ने आगे बताया कि भूखंड के वास्तविद में 9 स्क्वायर आर्किटेक्ट प्राइवेट लिमिटेड है और जहां भवन करीब 2 वर्ष में बनकर पूर्ण होगा।