कोरबा विधानसभा अंतर्गत दर्री के कलमीडुग्गु, प्रगतिनगर के 10 लोगों की फरवरी माह में कुम्भ यात्रा के दौरान सड़क हादसे में दुःखद निधन हो गया था। सभी शोक संतृप्त परिवार को वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की थी। मंत्री देवांगन ने आज कोहड़िया, कोरबा निवास कार्यालय में सभी 10 परिवार को 1-1 लाख की सहायता राशि का चेक वितरण किया। उन्होंने इसके लिए सवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। इस दौरान पार्षद श्रीमती राधा महंत जी, पार्षद श्री मुकुंद सिंह कँवर जी भी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़

मंत्री लखनलाल देवांगन ने 10 परिवारों को दिए सहायता राशि का चेक

By Raj RathorePublished On: July 20, 2025
