गुजरात को हराते ही CSK ने IPL में रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली टीम

Deepak Meena
Published on:
CSK IPL 2023

IPL 2023 CSK vs GT: मंगलवार को आईपीएल में पहला क्वालिफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच में खेला गया, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 173 रन का लक्ष्य गुजरात के सामने रखा था, जिस तरह से आईपीएल के 16वें सीजन में गुजरात के खिलाड़ी फॉर्म में नजर आए हैं। ऐसा लग रहा था कि लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेगी।

लेकिन गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में 157 रन पर ही सिमट गई। ऐसे इस मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग ने 15 रनों से अपने नाम कर लिया और क्वालिफायर मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश कर गई है। बता दे कि फाइनल में प्रवेश करने वाली आईपीएल की पहली टीम चेन्नई सुपर किंग बन गई है।

हालांकि अभी गुजरात के पास एक और चांस बचा हुआ है। लेकिन जिस तरह से पूरे आईपीएल में गुजरात की टीम खेल रही थी ऐसा लग रहा था कि चेन्नई के सामने उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहने वाला है, हालांकि शुभमन की शानदार बल्लेबाजी भी इस बार अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी। दूसरा क्वालिफायर मुकाबला लखनऊ और मुंबई इंडियंस के बीच होना है।

चेन्नई सुपर किंग की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंद पर 60 रन बनाए और कोनवे ने 34 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। इसके अलावा टीम के बाकी खिलाड़ी कुछ ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पाए रविंद्र जडेजा ने 16 गेंद पर 22 रन की पारी खेली वहीं गुजरात की तरफ से मोहम्मद शामी और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं चेन्नई सुपर किंग की तरफ से पथिराना, थीक्षण , जडेजा और दीपक चाहर ने दो-दो विकेट चटकाए। गुजरात को हराकर चेन्नई सुपर किंग ने दसवीं बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया है और इसी के साथ उन्होंने रिकॉर्ड भी बना दिया है।