अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में जमकर बरसेंगे बदल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Published on:

देश की राजधानी दिल्ली समेत इन दिनों हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। हालांकि बीतें दिन दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश देखने को नहीं मिली। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में एक बार फिर मौसम के मिजाज में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो आज यहां न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया। साथ ही आज दिन भर आसमान में बादल छायें रहे। हालांकि IMD के मुताबिक़ कल यानि 24 मार्च को यहां बारिश देखने को मिलेगी। जिसके साथ ही दिल्ली में तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

इसके साथ ही मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से बदलते मौसम के मिजाज ने सबको हैरान और परेशान कर दिया है। रविवार को राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में तेज मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। वहीं इस बेमौसम बारिश की वजह से फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। उत्तरप्रदेश में भी कल मौसम लगभग ठंडा रहेगा। हालांकि राज्य में कल बारिश की संभावना काफी कम है।

IMD के अनुसार, आज यानि 23 मार्च से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दिल्ली में हल्की बारिश संभव है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में बारिश की गतिविधियों में कमी देखी जायेगी। वही उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है।

Also Read : सिंधिया के गढ़ में भाजपा को तगड़ा झटका, 500 गाड़ियों का काफिला लेकर कांग्रेस में शामिल हुए यादवेंद्र सिंह

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 23 मार्च और 24 मार्च को उत्तर भारत के राज्यों में गरज के साथ बारिश, वहीं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश,तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है।