अमित शाह के MP दौरे में हुआ परिवर्तन, अब 19 तारीख को नहीं इस दिन छिंदवाड़ा पहुंचे गृहमंत्री

mukti_gupta
Published on:

मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसको लेकर प्रदेश की दोनों पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा में गृहमंत्री अमित शाह 19 मार्च को दौरे पर आने वाले थे। लेकिन अब उनके इस दौरे में बड़ा परिवर्तन हुआ अब वो 19 की जगह 25 फरवरी को आएंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से वर्ष 1980 से लगातार चुनाव लड़ रहे हैं और वर्ष 1997 के उपचुनाव को छोड़ दें, तो सभी चुनाव वे ही जीते हैं। लेकिन भाजपा भी इस बार विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा से काफी उम्मीदें है और वो ये सीट जितना चाहते है। वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक भी हुई है।

Also Read : इस दिन भूलकर भी न तोड़े तुलसी के पत्ते, नहीं तो होगी आर्थिक तंगी

बता दे, 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में ये सीट भी कांग्रेस के खाते में गयी थी। लेकिन इतने वर्षों में सिर्फ साल 1997 ऐसा साल रहा जब लोकसभा उपचुनाव में भाजपा ने कमल नाथ के विरुद्ध प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा को मैदान में उतारा था और वे चुनाव जीते भी थे। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में इस सीट को जितना चाहती है।