MP Mausam: बीते कई दिनों से मध्यप्रदेश (MP Mausam) के वेदर में गर्माहट महसूस की जाने लगी है। लेकिन यह गर्माहट तेज ठंड में परिवर्तित हो सकती है। मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगामी दिनों में एक बार फिर तेज सर्दी पड़ सकती है। कहने का आशय 9-10 फरवरी के बाद एक बार फिर मौसम बदल सकता है। वहीं अभी भी प्रदेश के कई जिलों में टेंपरेचर 5 डिग्री तक चल रहा है।
प्रदेश के कुछ जिलों के तापमान पर एक नजर mp weather alert
सूचना के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों में अभी भी तेज सर्दी का प्रभाव है। एकत्रित किए गए आकंड़ो से पता चलता है कि बीती रात MP के पचमढ़ी का टेंपरेचर 6.6, मलाजखंड का 7.3, रीवा का 8.6, बैतूल तथा रायसेन का 8.8, उमरिया का 8.9, मंडला का 9.0 तथा छिंदवाड़ा का 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
अधिकतम पारा 30 के पार mp weather Today
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिन के टेंपरेचर में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। बताया गया है कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर तथा ग्वालियर में दिन में भी गर्माहट का एहसास होने लगा है। बादल के स्पष्ट होने से सूर्य की तेज किरणे सीधे आ रही है। ऐसे में सूर्य की किरणें चुभन वाली महसूस होती हैं। बताया गया है कि मंडला, दमोह, राजगढ़, उज्जैन, खरगौन, खजुराहो, सागर, सीधी तथा उमरिया में दिन का टेंपरेचर 30 से 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जहां ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब भीषण ठंड से बहुत जल्दी राहत मिलेगी।
क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक mp mausam ki khabar
मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौजूदा वक्त में चल रहा मौसम कुछ दिनो बाद बदलेगा। बताया गया है कि 6, 7 और 8 फरवरी को दिन और रात के टेंपरेचर में बहुत ज्यादा कमी रहेगी। वहीं 9 फरवरी को तथा उसके बाद रात में ठंड का असर तेज होगा।