Chaitra Navratri : आज चैत्र नवरात्रि (Navratri) का 7 वां दिन है। आज सप्तमी के दिन शक्तिपीठ मैहर में मां शारदा के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं का तांता लग गया। आज विशेष मुहूर्त होने की वजह से मां को स्वर्ण आभूषणों का श्रंगार किया गया है। आज सुबह ब्रम्हमुहूर्त में मंदिर के मुख्य पुजारी पवन पांडेय ने सबसे पहले माहाआरती की उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का पट खोला गया। पट खुलने के बाद हजारों भक्तों की कतार माई शारदा के दरबार में लग गई।
मां कालरात्रि की पूजा –
आज सप्तमी के दिन नौ देवियों के सातवे स्वरूप माता कालरात्रि की पूजा अर्चना की जाती है। अकाल मृत्यु से बचाने का काम मां कालरात्रि करती है। ये माता दुश्मनों का नाश करने वाली होती हैं। इनकी पूजा करने से आप अचानक आए संकट से बच सकते हैं। मां कालरात्रि पूरी काले स्वरूप और बिखरे केशों वाली होगी है।
Must Read : Indore के विकास में निगम लगाएगा पूरा जोर, आयुक्त ने पेश किया पूरा 2022-23 का बजट
आज पूरे मैहर में कड़ी सुरक्षा –
चैत्र नवरात्रि में यहाँ हर साल भारी संख्या में भीड़ आती है। ऐसे में इस साल ही भक्तों की भीड़ को देखते हुए नवरात्र में मैहर की सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग खुद पुलिस अधीक्षक सतना कर रहे है। यहां मेला भी लगा है ऐसे में 11 सौ पुलिस जवान और 500 से अधिक सीसीटीवी यहां लगाए गए है। ये 24 घंटे नजर रख रहे है। इसके साथ ही 15 उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, 30 थाना प्रभारी स्तर के अधिकारी के साथ 60 एसआइ पुलिस टीम सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व कर रहे हैं। बता दे, पुलिस घुड़सवार दस्ता, बम निरोधक दस्ता, स्वान दस्ता 24 घंटे तैनात है।