इंदौर (Indore News) : सुरक्षा का आवरण तैयार कर बिजली कर्मचारी स्वयं एवं संसाधनों की सुरक्षा, संरक्षा कर सकते है। यह जीवन को खुशहाली देगा, वरना हादसों को न्यौता देने में देर नहीं लगेगी। दुर्घटना से देरी भली की तर्ज पर बिजली कंपनी के लाइन कर्मचारी पहले सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करे, लाइन बंद होने की पुष्टि करे, इसी के बाद पोल पर चढ़े।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य ने ये बातें कही। वे इंदौर ग्रामीण वृत्त के लाइन कर्मचारियों की सुरक्षा मुद्दों पर ट्रेनिंग में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग पालिसी के अक्षरः पालन पर जोर दिया जा रहा है, इसका उद्देश्य मानव संसाधन का बेहतर उपयोग और हादसों से मुक्ति है।
Must Read : INDORE NEWS : निगमायुक्त द्वारा समयावधि प्रकरणों की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश
अति आत्मविश्वास से बचे
संयुक्त सचिव श्री तरूण उपाध्याय ने कहा कि बिजली किसी की दोस्त नहीं होती है, इसे हम दुश्मन माने और हर पल सजगता के साथ कार्य करे। बूिजली कार्य के दौरान अति आत्मविश्वास से बचे। मानव जीवन अनमोल है। हम पढ़ लिखकर योग्य बनकर लाइन कार्य के लिए आते है। अतः करंट संबंधी हर कार्य सूझबूझ, सुरक्षा उपकरणों के उपयोग, गाइड लाइन के पालन और प्रति पुष्टि के बाद ही करे।
Must Read : Indore News : PMAY के तहत 800 से अधिक हितग्राहियों को आवंटन लेटर जारी
समय लग जाए, लेकिन जान पर जोखिम लेकर लाइन का कार्य न करे। सभी सुरक्षा मापदंडों के पालन कर जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है। यह हमारे जीवन और सेवा दोनों को कुशल रखेगा। इस अवसर पर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री श्री डीएन शर्मा ने बताया कि 34 वितरण केंद्रों के लाइन स्टाफ को अलग अलग समय में सुरक्षा ट्रेनिंग दी जा रही है। संचालन श्रीमती गरिमा अग्रवाल ने किया।