पटना। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब इस मामले में मंगलवार को सीबीआई की एक टीम राजद सांसद मीसा भारती के निवास पर पहुंची है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, एक दिन पहले ही सीबीआई ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पटना स्थित आवास पर उनसे पूछताछ की थी। अब खबर आ रही है कि, CBI की टीम लालू प्रसाद यादव की बेटी और राजद सांसद मीसा भारती के निवास पर पहुंची है।
नौकरी के बदले जमीन के घोटाले के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर सीबीआई ने लालू यादव को समन भेजा है। CBI मंगलवार यानी आज लालू यादव से दिल्ली में पूछताछ करेगी। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, लालू सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर ही रह रहे हैं।
Also Read – Breaking : दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, बिजनेसमैन अरुण पिल्लई को किया गिरफ्तार
लालू यादव का पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर सोमवार सुबह CBI की टीम पहुंची। करीब पांच घंटे तक राबड़ी देवी से पूछताछ के बाद टीम राबड़ी आवास से बाहर निकली और आज CBI की टीम मीसा भारती के निवास पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि इसी मामले में लालू प्रसाद यादव से भी सीबीआई के अधिकारी आज ही पूछताछ करेंगे। बता दे कि, 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ।